Friday, September 10, 2021

क्षमा

क्षमा कर देने से अच्छा और कोई उपाय नहीं है शान्ति का, प्रथम क्षमा देव शास्त्र गुरू भगवन्तों से कि उनके बताए मार्ग पे नहीं चले, मनुष्य गति के समस्त जीवों से , देव गति के जीवों से , नरक के जीवों से कि उनको हमेशा घृणा की दृष्टि से देखा, पशु गति के समस्त जीवों से कि उन्हें क्षमा औपचारिकता नहीं है, ये सहज स्वभाव है जो लोक व्यवहार और अध्यात्म जगत दोनों में हमे समता शान्ति प्रदान करता है, हरेक बात में गुस्सा हो जाना , कुतर्क कर देना बहुत आसान है, क्षमा करने में साहस चाहिए और उससे भी अधिक क्षमा मांगने में, ordinary people can't afford both गलती जो प्रगट रूप से दिखती हैं वो बहुत कम हैं,जो apragat रूप से हैं क्रोध मान माया लोभ मिथ्यात्व आदि इनसे badhke जीव क्या ही गलती करेगा और इनका अभाव बिना अपने आत्मस्वरुप को जाने समझे नहीं हो पाएगा! अंतर्मुखी पुरुषार्थ से ही इन गलतियों की क्षमा मिल पाएगी और ये क्षमा सम्यक्त्व के रूप में होगी,जब ये आत्मा samyaktv के सन्मुख होगा,६ द्रव्य ७ तत्व का यथार्थ स्वरूप समझेगा, अनंतअनुबंधी का अभाव करेगा तब सहज ही क्षमा का पात्र बन जाएगा

ऐसी क्षमा हम सबको शीघ्र प्रगट होवे ऐसी भावना

 =======================================

क्षमा

क्षमा करना सबके बस की बात नहीं, 

क्योंकि ये मनुष्य को 

बहुत बड़ा बना देता है।

============================

#क्षमा 

क्षमा मांगने से दूसरों को नहीं, 

स्वयं को लाभ होता है।

===========================

क्षमा का मतलब है कि 

जो बीत गया उसे जाने दो !

=============================

क्षमा

कषायवान व्यक्ति क्षमाभाव नहीं रखता है,

लेकिन क्षमावान व्यक्ति अपने जीवन में 

कषायों की आहुति कर देता है ।

---

कषाय - क्रोध, अहंकार, माया, लोभ।

==========================

=============================

क्षमा

बदला लेने का मजा सिर्फ एक दिन का है और 

क्षमा करने का मजा पूरे जीवन का होता है।

====================

क्षमा
--------
जो गांठें खुल सकती हैं,
उनपर कैंची मत चलाओ
======================
क्षमा
-----
क्षमा एक करता है,
मुक्त दो लोग होते हैं!
===============
क्षमा
----
अनंत (infinite)
कषाय (क्रोध, मान, माया, लोभ)
जहां चला गया,
अनंत क्षमा आ जाती है |
=========================
क्षमा

कोई कुछ भी करे, 
उसके प्रति वैरभाव नहीं आना 
ये सबसे ज्यादा प्रसन्नता की दवाई है 
और वैर रखना सबसे बड़ी बीमारी है। 
वैर नहीं रखना सबसे उत्तम बात है । 
वैर रखना नील लेश्या का परिणाम है।
=========================
जो क्षमाभाव धारण करता है,
वह अपने तन-मन को 
बड़ा कर लेता है।
================
#क्षमा
अपने आपको क्षमा मांगकर हल्का बना लेना चाहिए । 
क्षमा का भाव मोक्षमार्ग में एक तरफ ही होता है, 
वह क्षमा करे या न करे हमें तो क्षमा मांग लेना चाहिए।
==================
#क्षमा
धरती को भी क्षमा कहा गया है; 
क्योंकि वह अपनी छाती में निर्मल जल भी रखती है और 
गंदाजल भी रखती है ।
लेकिन परिणामों में गंदापन नहीं लाती है। 
हम भी ऐसा कार्य करें।
===================
#क्षमा
क्षमा नहीं है 
तो जीवन नहीं है।
===============
#क्षमा
अमृत वहीं है,
जहाँ क्रोध रूपी विष नहीं है

Tuesday, April 27, 2021

संकल्प का प्रयोग -Misfire

संकल्प का प्रयोग -Misfire 
कलकत्ते में एक घर में प्रवास के समय घर की बहु ने समणी जी को बताया कि मेरी सास जो ७५ वर्ष की है, दिन में २ बार नहाती हैं, वो भी ४५ मिनट तक | आप कुछ समझा सकें तो....
शाम को सास को समणी जी ने समझाया कि शरीर का इतना ममत्व सही नहीं |
सास बोली मैं भी समझती हूँ, पर बचपन से आदत है |
समणी जी ने कहा - मांजी ! एक काम करो | दिन भर " आत्मा म्हारी, शरीर न्यारो " का जाप किया करो, ३ महीने बाद बताना |
( नोट - आत्मा म्हारी, शरीर न्यारो का हिंदी अनुवाद = आत्मा मेरी, शरीर अलग )
३ महीने भी बीत गए |
पूरा परिवार समणी जी के दर्शन करने आया |
एकांत मिलते ही बहु बोली - समणी जी ! आपने मांजी को क्या समझाया |
अब तो वोह दोपहर में भी नहाने लगी हैं |
समणी जी भी चकित !
ये क्या हुआ |
खैर.....
सास को बुलाकर उनकी खैर-तवज्जो पूछी, फिर बोली -
आपको मन्त्र बताया था, उसका जाप करती हैं ना ?
मांजी - हां ! समणी जी |
समणी जी - नहाना कम हुआ ?
मांजी - नहीं, अब तो मैं तीन बार नहाती हूँ |
समणी जी - आप क्या जाप करती हैं ?
मांजी बोली - आत्मा न्यारी, शरीर म्हारो |
( आत्मा न्यारी, शरीर म्हारो का हिंदी अनुवाद = आत्मा अलग, शरीर मेरा )

जियो और जीने दो ???

जियो और जीने दो ?
भगवान्  महावीर का सिद्धांत हैं - जीने की वांछा करना राग, 
मरने की वांछा करना द्वेष और 
संसार समुद्र से तरने की वांछा करना वीतराग देव का धर्म हैं  |
---
जियो और जीने दो के  साथ इस घोष के साथ 
एक शब्द और जोड़ दिय जाये तब 
यह भगवान महावीर की आगम सम्मत वाणी बन जायेगी - 
संयम से जियो और संयम से जीने दो |
- आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी
==========================

जिओ और जीने दो - 
तेरापंथ धर्म-संघ इसको मान्यता नहीं देता |
क्योंकि जिओ में कोई संयम नहीं है,
तो कोई सार नहीं है |
---
भगवान् महावीर के अनुसार 
हम कौन होते हैं दूसरों को जीवन देने वाले |
हम स्वयं अपने आयुष्य का 
एक क्षण भी नहीं बढ़ा सकते दूसरों को क्या जीवन देगें?
---
यह मंत्र नहीं, घोष है।
जो तेरापंथ समाज को छोड़कर 
अन्य सम्प्रदाय में ज्यादा प्रचलित है।
---
आचार्य तुलसी यह महावीर का घोष नहीं है।
उनका घोष है जागो और जगाओ।
तरो और तारो।
- आचार्य तुलसी
==================================
भगवान महावीर के २६०० जन्म कल्याणक को
पूरा जैन समाज के साथ मन रहा था |
जिओ और जीने दो
- यह घोष पुनः उपस्थित हुआ |
---
अब यह इतना प्रचलित हो गया कि
इसको बंद करने के लिए कोई सम्प्रदाय राजी नहीं हुआ |
यद्दपि यह भगवान महावीर की वाणी नहीं है |
---
इसके साथ यह जुड़ जाए संयम से जिओ और संयम से जीने दो तो
महावीर वाणी का प्रतिनिधित्व हो सकता है |
---
आचार्य भिक्षु ने संयम पर बल दिया |
जीने की वांछा कारण राग और मरने की वांछा करना द्वेष और
इस संसार सागर से तरने की वांछा करना वीतराग देव का धर्म है|
- आचार्यश्री महाप्रज्ञजी
==============================================
जिओ और जीने दो -
महावीर ने नहीं सिखलाया |
---
संसार सागर से तरो और तारो |
पाप से बचो और बचाओ |
---
आचार्य भिक्षु ने बताया - असंयमी प्राणी के जीने की वांछा करना राग ,
मरने की वांछा करना द्वेष और
संसार सागर से तरने की वांछा करना शुद्ध धर्म है |
जियो और जीने दो -
इस सिद्धांत को तेरापंथ धर्म संघ मान्यता नहीं देता |
- गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी 

Tuesday, March 14, 2017

मोक्ष कहाँ-कहाँ से ?

जम्बू द्वीप
भरत क्षेत्र - क्षेत्रफल
सिद्ध शिला - ४५ लाख योजन
सिद्ध सीधा मोक्ष जाते हैं |
समुद्र से भी मोक्ष
देवता मुनि को उपसर्ग देते हैं,
मुनि को समुद्र में फेंक देते हैं |
समता भाव रखते हुए केवल ज्ञान प्राप्त करते हैं और
आयुष्य पूर्ण होने पर मोक्ष

Saturday, February 13, 2016

दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार !

दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार !
------------------------------------
१२ फरवरी २०१६,
किशनगंज मर्यादा-महोत्सव पर महासभा की तरफ से
दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया !
सभी तेरापंथी परिवारों को एवं अपनी गतिविधियों से जुड़े हुए
सभी साधर्मिकों को हार्दिक बधाई |
देश-विदेश में करीब ५५८ सभाओं में
७ सभाओं को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया गया !
महामन्त्री श्री विनोदजी नें दुबई सभा के बारे में अच्छे उदगार व्यक्त किये !
दुबई सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्रजी बेंगानी और मानमलजी मुथा नें पुरस्कार स्वीकार किया !
प्रोत्साहन पुरूस्कार वाली सभाओं में से
सिर्फ राजेंद्रजी बेंगानी को बोलने का अवसर दिया गया !
राजेंद्रजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

Tuesday, January 12, 2016

असहिष्णुता के नाम पर देश को न बांटे !

असहिष्णुता के नाम पर देश को न बांटे !
राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा !!
--------------------------------------------
परमश्रद्धेय आचार्यश्री के आज्ञानुवर्ती तेरापंथ के 
वरिष्ठ संत 'अणुव्रत प्राध्यापक' शासनश्री
मुनिश्री राकेशकुमारजी ने फरमाया कि
असहिष्णुता के नाम पर देश को बांटने वाले कुचक्रों से दूर रहना चाहिए |
ईशनिंदा से दूर रहकर समाज में जीने की जरूरत है |
भारत का आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम रहा है |
कतिपय शक्तियां समाज को बांटने में लगी हुई है |
बांटने का सबसे बड़ा हथियार धर्म को मान लिया गया है |
यह राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है |

Wednesday, May 29, 2013

व्यवहार में दृढ़ता लायें !!!

व्यवहार में दृढ़ता लायें !!!
अपने व्यवहार मे दृढ़ता लाने के लिए नकारात्मक भाषणो व विचारो से बचना चाहिए,
जैसे " हो सकता है, मै गलती पर था या क्या तुम मेरे लिए ऐसा नही करोगे?"
ऐसे वाक्यो से आपकी दृढ़ता टूटती है |
जब भी आप किसी बात के लिए 'ना' कहना चाहे तो स्पष्ट शब्दो मे कहें |
उस समय शर्मिंदा हो कर या यह सोच कर कि सामने वाला नाराज़ होगा,
माफी मागने की जरुरत नही है |
---------------------------------
कई बार दृढता और आत्म-सम्मान की कमी को आपस मे जोड कर देखा जाता है |
आत्म-सम्मान की कमी होने से इंसान अपने आप को हीन महसूस करता है और
वह सब के सामने बोल नही पाता |
यह मनुष्य को कई तरह से प्रभावित करती है |
कई लोग इसकी वजह से गुस्सैल और आक्रामक हो जाते है |
यही बर्ताव उन्हे और भी बुरा बना देता है |
कुछ मामलों मे बीती बातें याद करके, दृढता अपनाने से हिचकते हैं;
क्योकि वह दुसरो को नाराज़ नही करना चाहते |
------------------------------------------------
यदि आपने दृढ रवैया नही अपनाया तो
आपके साथ या नीचे काम करने वाले आपकी योग्यताओ व रवैये को गंभीरता से नही लेगें |
यदि मीटिगं आदि मे आपने दृढता से अपना पक्ष नही रखा या
दुसरो की अप्रसन्नता के भय से अपना मत व्यक्त नही किया तो
बाँस को आपकी योग्यता पर संदेह होने लगेगा |
---------------------------------
इस तरह से दूसरे लोग आसानी से आपसे फायदा उठा सकते हैं और
आपकी योग्यता पर संदेह कर सकते है |
कुछ लोग बिना किसी वजह के ही माफी माँगते रह्ते है |
यह उनकी अपनी शक्तिहीनता का संकेत होता है |
जब तक आपने कोई गलती नही की, तो केवल एक 'साँरी' आपको दोषी बना सकता है |
किसी भी परेशानी मे अपने परिवार व दोस्तो की मदद लें |
दायित्व व परिस्थितियो से मुँह न मोड़ें |
लगातार अभ्यास से अपने भीतर दृढता पैदा करें |
यदि आप कही दृढता नही दिखा पाते तो
शर्मिन्दा होने की बजाए अपने-आपसे वादा करें कि
आप अगली बार ऐसा नही होने देंगे |
---------------------------
मनचाहा फल मिले या नही, अपने आपको प्रोत्साहित करते रहें |
बेचैनी और व्याकुलता से बचें |
अतीत से छूट्कर जीवन की नई यात्रा मे उसका साथ दें |
अपने हृदय से सारी घृणा निकाल कर इसे प्रेम से लबालब भर दे,
हालांकि यह इतना आसान नही है;
परन्तु लगातार प्रयास से संभव है |
ऐसा करने पर ही आप स्वंय को मुक्‍त अनुभव कर पाएंगे |