Wednesday, May 29, 2013

व्यवहार में दृढ़ता लायें !!!

व्यवहार में दृढ़ता लायें !!!
अपने व्यवहार मे दृढ़ता लाने के लिए नकारात्मक भाषणो व विचारो से बचना चाहिए,
जैसे " हो सकता है, मै गलती पर था या क्या तुम मेरे लिए ऐसा नही करोगे?"
ऐसे वाक्यो से आपकी दृढ़ता टूटती है |
जब भी आप किसी बात के लिए 'ना' कहना चाहे तो स्पष्ट शब्दो मे कहें |
उस समय शर्मिंदा हो कर या यह सोच कर कि सामने वाला नाराज़ होगा,
माफी मागने की जरुरत नही है |
---------------------------------
कई बार दृढता और आत्म-सम्मान की कमी को आपस मे जोड कर देखा जाता है |
आत्म-सम्मान की कमी होने से इंसान अपने आप को हीन महसूस करता है और
वह सब के सामने बोल नही पाता |
यह मनुष्य को कई तरह से प्रभावित करती है |
कई लोग इसकी वजह से गुस्सैल और आक्रामक हो जाते है |
यही बर्ताव उन्हे और भी बुरा बना देता है |
कुछ मामलों मे बीती बातें याद करके, दृढता अपनाने से हिचकते हैं;
क्योकि वह दुसरो को नाराज़ नही करना चाहते |
------------------------------------------------
यदि आपने दृढ रवैया नही अपनाया तो
आपके साथ या नीचे काम करने वाले आपकी योग्यताओ व रवैये को गंभीरता से नही लेगें |
यदि मीटिगं आदि मे आपने दृढता से अपना पक्ष नही रखा या
दुसरो की अप्रसन्नता के भय से अपना मत व्यक्त नही किया तो
बाँस को आपकी योग्यता पर संदेह होने लगेगा |
---------------------------------
इस तरह से दूसरे लोग आसानी से आपसे फायदा उठा सकते हैं और
आपकी योग्यता पर संदेह कर सकते है |
कुछ लोग बिना किसी वजह के ही माफी माँगते रह्ते है |
यह उनकी अपनी शक्तिहीनता का संकेत होता है |
जब तक आपने कोई गलती नही की, तो केवल एक 'साँरी' आपको दोषी बना सकता है |
किसी भी परेशानी मे अपने परिवार व दोस्तो की मदद लें |
दायित्व व परिस्थितियो से मुँह न मोड़ें |
लगातार अभ्यास से अपने भीतर दृढता पैदा करें |
यदि आप कही दृढता नही दिखा पाते तो
शर्मिन्दा होने की बजाए अपने-आपसे वादा करें कि
आप अगली बार ऐसा नही होने देंगे |
---------------------------
मनचाहा फल मिले या नही, अपने आपको प्रोत्साहित करते रहें |
बेचैनी और व्याकुलता से बचें |
अतीत से छूट्कर जीवन की नई यात्रा मे उसका साथ दें |
अपने हृदय से सारी घृणा निकाल कर इसे प्रेम से लबालब भर दे,
हालांकि यह इतना आसान नही है;
परन्तु लगातार प्रयास से संभव है |
ऐसा करने पर ही आप स्वंय को मुक्‍त अनुभव कर पाएंगे |