Saturday, February 13, 2016

दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार !

दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार !
------------------------------------
१२ फरवरी २०१६,
किशनगंज मर्यादा-महोत्सव पर महासभा की तरफ से
दुबई सभा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया !
सभी तेरापंथी परिवारों को एवं अपनी गतिविधियों से जुड़े हुए
सभी साधर्मिकों को हार्दिक बधाई |
देश-विदेश में करीब ५५८ सभाओं में
७ सभाओं को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया गया !
महामन्त्री श्री विनोदजी नें दुबई सभा के बारे में अच्छे उदगार व्यक्त किये !
दुबई सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्रजी बेंगानी और मानमलजी मुथा नें पुरस्कार स्वीकार किया !
प्रोत्साहन पुरूस्कार वाली सभाओं में से
सिर्फ राजेंद्रजी बेंगानी को बोलने का अवसर दिया गया !
राजेंद्रजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

Tuesday, January 12, 2016

असहिष्णुता के नाम पर देश को न बांटे !

असहिष्णुता के नाम पर देश को न बांटे !
राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा !!
--------------------------------------------
परमश्रद्धेय आचार्यश्री के आज्ञानुवर्ती तेरापंथ के 
वरिष्ठ संत 'अणुव्रत प्राध्यापक' शासनश्री
मुनिश्री राकेशकुमारजी ने फरमाया कि
असहिष्णुता के नाम पर देश को बांटने वाले कुचक्रों से दूर रहना चाहिए |
ईशनिंदा से दूर रहकर समाज में जीने की जरूरत है |
भारत का आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम रहा है |
कतिपय शक्तियां समाज को बांटने में लगी हुई है |
बांटने का सबसे बड़ा हथियार धर्म को मान लिया गया है |
यह राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है |