Saturday, January 28, 2012

एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त

एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त !!!
पृथ्वीकाय -
------------------------------
एकेन्द्रिय जीव की ताकत को कम नहीं माने |
१.पृथ्वीकाय के जीव की बात लें ....
जब पृथ्वीकाय के जीव हिंसा पर आते है,
तो बड़े से बड़े विज्ञानिक भी कुछ नहीं कर सकते |
पृथ्वी को करवट लेते देखा/सुना होगा |
कुछ सेकण्ड ...........
और विनाश ही विनाश !!!
==========================
एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त !!!
वायुकाय -
२.वायुकाय के जीव जब हिंसा पे उतारू होते है,
तब मौसम-विभाग थोडा-बहुत पहले सूचित अवश्य कर देता है |
बस उसकी भूमिका यही तक...............!!!
जब भी धुल भरी आंधी/साईक्लोन आदि आते है,
अखबारों में फोटो देखकर ही.....OMG
=================================
एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त !!!
अपकाय -
३.एकेन्द्रिय के तीसरे जीव पानी के जीव की बात लेते हैं |
पानी के जीव जब.......................
सुनामी को नहीं भूले होंगे ...!!!
================================
एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त !!!
अग्निकाय -
४.एकेन्द्रिय के चौथे जीव अग्निकाय को ले लें |
कोलकाता के अस्पताल की आग ......
और बताना जरूरी है ???
==============================
एकेन्द्रिय जीवों की ताक़त !!!
वनस्पतिकाय -
५.एकेन्द्रिय के वनस्पतिकाय के जीव की बात करें |
कभी सुना होगा कि अफ्रीका में कई जगह ऐसा वृक्ष होते है,
जो अपने पास से गुजरते हुए व्यक्ति को पकड़ कर अपनी डालियों से दबोचकर मार डालते हैं |

No comments:

Post a Comment