Thursday, March 1, 2012

मां का ममता भरा ह्रदय कहां से लाओगे ?

रूस में बंदरों के बच्चों पर कुछ प्रयोग किये गए |
उन्हें अपनी मां की गोद से छीनकर यांत्रिक बंदरियों के पास छोड़ दिया गया |
यांत्रिक बंदरियां भी बच्चों को छाती से चिपकाती,
दूध पिलाती थीं,
उनके साथ उछल-कूद मचाती थी,
पर थोड़े दिनों के बाद देखा गया कि
बच्चे विक्षिप्त बन गए |
कारण स्पष्ट था -
उनके पास मां का ममता भरा ह्रदय नहीं था |
~ मुनि श्री सुखलालजी की पुस्तक " अच्छे बच्चे पृष्ठ संख्या १ " से

===================================
नोट- बच्चों में बचपन से अच्छे संस्कार भरने हो तो अवश्य ये पुस्तक शुरू से अंत तक पढ़ें |
बच्चों की हर तरह की समस्यायों का समाधान अति सुंदरता से दिया गया है |
आपके जीवन की अमूल्य निधि है -
" आपका बच्चा "

No comments:

Post a Comment