Friday, May 18, 2012

प्रमाद ?

प्रमाद का अर्थ है - अध्यात्म के प्रति आतंरिक अनुत्साह |
साधारण भाषा में आलस्य कहते हैं, पर धर्म में रूचि न होना ही प्रमाद कहा गया है |
संसारी व्यक्ति हैं, दिन-भर में सैकड़ों काम हैं, कर्त्तव्य हैं, उन्हें करना ही चाहिए |
पर जब समय हो और उसे यूँही इधर-उधर में व्यतीत कर देना प्रमाद है |

No comments:

Post a Comment