Monday, July 30, 2012

सफलता के सूत्र

सफलता के लिए जो पहली बाधा है - वह है निराशा |

सफलता के लिए दूसरी बाधा है - पुरुषार्थहीनता |
क्षमता हैं पर करते नहीं, आलस्य, प्रमाद का जीवन न् जीयें |

सफलता का तीसरा सूत्र है - धैर्य !
जिन-जिन व्यक्तियों ने धैर्य रखा, आगे बढ़ गए;
जिन्होंने उतावलापन किया, पिछड़ गए |
जल्दबाजी कभी न् करें |

सफलता का चौथा सूत्र है - व्यवहार-कौशल |
गुरुदेव तुलसी ने कहा भी कि महाप्रज्ञ जी की रूचि ध्यान में है, एकांत में है;
फिर भी व्यवहार कुशलता का जीवन जिया |
व्यक्ति कितना भी जानकार क्यों ना हो, यदि व्यवहार-कुशल
( आज की भाषा में Emotional Intelligency कह सकते हैं )
नहीं तो कुछ नहीं कर पाता |






No comments:

Post a Comment